Alka chaudhary
अलका चौधरी ब्लाॅग है जो हिंदी को समर्पित है और चूँकि इंटरनेट पर उपलब्ध अधिकांश कंटेंट अंग्रेजी में उपलब्ध है यही वजह है कि भारत में हालाँकि इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती तादाद के बाद भी आबादी एक बड़ा हिस्सा इस से महरूम है तो मेरा इसी दिशा में ये एक प्रयास है जिसमे आप का सहयोग अपेक्षित है कि मैं अपनी मातृभाषा में कुछ लिखू ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सके ये अच्छा है कि हम अंग्रेजी पढ़े और लिखे क्योकि ये हमे बाकी की दुनिया से जोड़ती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम केवल उन्ही पर निर्भर हो जाये और हिंदी की उपेक्षा करे जबकि अगर उतनी ही शिद्दत से हम हिंदी के लिए कुछ करे तो ये संभव है की गुणवत्ता के साथ हिंदी में कंटेंट उपलब्ध कराकर हम हमारे देश और हिंदी को अधिक सम्मान दे सकते है | अंग्रेजी एक विश्वव्यापी भाषा है और वो इसलिए है कि उन लोगो ने अपनी भाषा के लिए हमसे बेहतर योगदान दिया है और आज आप देख सकते है कि अगर हमे और बाकी देशो को प्रगति की उसी दौड़ के साथ कदम मिलाना है तो उन्हें अंग्रेजी को अपनाना ही है मैं अंग्रेजी के विरोध में कतई नहीं हूँ बल्कि थोड़ा अधिक पक्ष में हूँ हिंदी के क्योकि हम अपनी भाषा को भी इतना ही महत्वपूर्ण बना सकते है अगर हम इसके लिए कुछ करे तो मैं तो ये कर रही हूँ । जिनको हिंदी भाषा पसंद है उनके लिए यह ब्लाॅग उत्तम है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें